उत्तरखंड में भी फेसबुक और इंटाग्राम डाउन, अपने आप अकाउंट लॉग आउट, 02 घंटे लगे ठीक होने में
Amit Bhatt, Dehradun: मंगलवार रात को फेसबुक और इंटाग्राम अचानक डाउन हो गए। दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अकाउंट अपने आप लॉग-आउट हो गए। इसका असर भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के फेसबुक और इंटाग्राम यूजर्स को भी इस तकनीकी समस्या से दो-चार होना पड़ा। यह किसी बड़े साइबर अटैक के चलते हुआ है या कोई बड़ी तकनीकी दिक्क्त आई है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। हालांकि, करीब दो घंटे बाद अकाउंट बिना दोबारा लॉगिन के ओपन होने लगे थे।
मंगलवार रात को अचानक फेसबुक और इंटाग्राम के यूजर्स के अकाउंट खुद ही लॉग-आउट हो गए। दुबारा लॉगिन करने पर भी बात नहीं बनी। यह किस कारण हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि, फेसबुक और इंटाग्राम के डाउन होने के बाद एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट की बाढ़ आ गई। तमाम यूजर्स ने इस तकनीकी समस्या को लेकर मीम्स भी बनाए। वर्ष 2021 में भी फेसबुक व इंटाग्राम समेत व्हाट्सएप पर तकनीकी समस्या आई थी। तब मेटा प्लेटफॉर्म्स के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इस समस्या के लिए खेद व्यक्त किया था। तब भी संयोग से मंगलवार ही था, जब सीईओ जुकरबर्ग ने इस तरह की दिक्कत के लिए यूजर्स से माफी मांगी थी।