DehradunpoliceUttarakhandआपदा प्रबंधन

वीडियो: दिल्ली से आए पर्यटक गंगा में डूबे, 04 को बचाया, 02 लापता

ऋषिकेश क्षेत्र में लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत मस्तराम बाबा घाट पर नहाने उतरे थे पर्यटक, तभी आ गए तेज बहाव की चपेट में

Amit Bhatt, Dehradun: रविवार को ऋषिकेश क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली से घूमने आए 08 में से 06 पर्यटक लक्ष्मणझूला थाना अंतर्गत मस्तराम बाबा घाट पर नहाने उतरे थे। तभी वह तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगे। सूचना पाकर तत्काल गंगा में उतरी पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने 04 पर्यटकों को सकुशल बचा लिया, जबकि एक महिला तथा एक युवक गंगा में डूब कर लापता हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस के गोताखोर जुटे हुए हैं।

एसडीआरएफ के निरीक्षक रविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे दोनों पर्यटकों की तलाश की जा रही है। उनकी तलाश के लिए गोताखोर तथा डीप डाइवर्स की मदद ली जा रही है। गंगा से रेस्क्यू किए गए 04 पर्यटकों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है। इनमें से एक युवती शायद पत्थरों से टकराने से घायल भी हो गई। पुलिस के मुताबिक ये सभी पर्यटक एक-दूसरे के परिचित व मित्र हैं। बताया जा रहा है कि लापता महिला एसबीआइ बैंक की कार्मिक हैं, जबकि युवक किसी कालेज का छात्र है। अधिकतर पर्यटक मूल रूप से नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

डूबकर लापता हुए व्यक्तियों का नाम पता
1.नेहा (29 वर्ष) पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश
2- साहिल (22 वर्ष) गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश

साथ में आए अन्य व्यक्ति
1- चाहत (27 वर्ष) पुत्र प्रेम कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा
2- अंकुर आनंद (29 वर्ष) पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर भागलपुर
3- श्रेया (17 वर्ष) पुत्री पंकज मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा
4- नमन (19 वर्ष) पुत्र संदीप कुमार निवासी सेक्टर 74 नोएडा
5- अनुप्रिया (20 वर्ष) पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप निवासी 74 सेक्टर नोएडा उत्तर प्रदेश
6-साक्षी कुमारी (29 वर्ष) पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा, जिनको घायल
अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button