crimeUttarakhand

एआरटीओ के 06 दलाल दबोचे, सीमेंट के गोदाम में चल रहा था ग्रीन कार्ड बनाने का फर्जी ऑफिस

रुड़की में पुलिस ने दलालों को दबोचा, ग्रीन कार्ड बनाने के लिए वसूल रहे थे 4000 रुपए तक की रकम

Amit Bhatt, Dehradun: हर तरह के फर्जी कार्यों के लिए बदनाम हो चुके रुड़की क्षेत्र में अब ग्रीन कार्ड बनाने का फर्जी कार्यालय पकड़ में आया है। यहां पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय के सीमेंट गोदाम में छापा मारकर 06 दलालों को गिरफ्तार किया। इस फर्जी कार्यालय में चारधाम यात्रा के वाहन चालकों से ग्रीन कार्ड बनाने के लिए 4 हजार रुपए तक की रकम वसूल की जा रही थी।

रुड़की के प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी के मुताबिक चारधाम यात्रा में वाहन चालकों को सभी तरह के दस्तावेजों की जांच से बचाने के लिए ग्रीन कार्ड बनाने की व्यवस्था अपनाई गई है। इसलिए परिवहन कार्यालयों में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए लंबी लाइन भी लग रही है। इसका फायदा उठाकर दलाल वाहन चालकों को लाइन में लगे बिना काम कराने का झांसा दे रहे हैं।

इसी तरह की शिकायत पर हरिद्वार रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय के सामने बने सीमेंट गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। 06 दलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए। फर्जी कार्यालय से पुलिस ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के विभिन्न दस्तावेजों समेत कई तरह का अभिलेख कब्जे में लिए। इस दौरान पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय में बनाए गई ग्रीन कार्ड के काउंटर का भी जायजा लिया।

प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि एआरटीओ कार्यालय में ग्रीन कार्ड बनाने के लिए अलग से काउंटर स्थापित है। यहां छोटे वाहनों के लिए 450 रुपए, जबकि बड़े वाहनों के लिए 650 रुपए तय किए गए हैं। जबकि दलाल इसी कार्य के लिए कहीं अधिक वसूली कर रहे थे।

इन्हें किया गया गिरफ्तार
1- मौहम्मद उमर निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर
2- मोहम्मद तैक़ीक निवासी मोहम्मदपुर थाना कोतवाली रुड़की
3- मिनहास निवासी जैनपुर झंझेड़ी लंढौरा थाना मंगलौर
4- विजय निवासी सरस्वती विहार सुनहरा थाना गंगनहर रूड़की
5- यजुर प्रजापति निवासी कुम्हारों वाली गली सुभाष नगर थाना गंगनहर
6- विशाल निवासी बेलड़ा थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button