crimepoliceUttarakhand

वीडियो: ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े 05 करोड़ की डकैती, शोरूम मालिक पर फायर भी झोंके

Amit Bhatt, Dehradun: हरिद्वार क्षेत्र को बदमाशों ने एक बार फिर से दहलाने की कोशिश की है। बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वेलर्स में डकैती डालकर शोरूम से बड़ी मात्रा में आभूषण आदि ले गए। जिसकी कीमत करीब 05 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बदमाश हथियारबंद थे और उन्होंने शोरूम संचालक पर 02 फायर भी झोंके। डकैती की सूचना पर हाईअलर्ट पर आई हरिद्वार पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम भी गठित कर दी है।

बताया जा रहा है कि ज्वेलरी शोरूम में 05 से 06 बदमाश 02 दुपहिया (एक बाइक और एक स्कूटी) पर सवार होकर आए थे। 02 बदमाशों ने चेहरा रुमाल से ढक रखा था। शोरूम में घुसते ही उन्होंने ज्वेलरी प्रतिष्ठान के मालिक पर 02 फायर झोंके। इसके बाद वह ज्वेलरी आदि समेटकर फरार हो गए। इस तरह की जानकारी भी सामने आई है कि डकैती को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने मिर्ची पाउडर का भी प्रयोग किया। सभी की उम्र 20-22 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीं, बदमाशों की ओर से झोंके गए फायर में शोरूम संचालक के घायल होने या न होने को लेकर पुलिस कुछ स्पष्ट नहीं कर पाई है।


डकैती की घटना के बाद ज्वलेरी शोरूम के भार जमा भीड़ और तैनात पुलिस बल।

हरिद्वार में बढ़ रही लूट और डकैती की वारदात से नागरिक चिंतित हैं। इससे पहले 09 अगस्त शुक्रवार की रात थाना कनखल के पंजनहेड़ी मिस्सरपुर में भानु प्रोविजन स्टोर में 04 नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे की नोक पर न सिर्फ गल्ले से 02 लाख रुपये से अधिक लूट लिए, बल्कि जाते-जाते स्टोर संचालक सुरजीत चौहान के गले से चेन भी झपट ली। हालांकि, 05 लाख रुपये से अधिक इस इस लूट के बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात कनखल क्षेत्र में एनकाउंटर में घटना में शामिल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

हरिद्वार क्षेत्र में उसी दौरान एक सप्ताह में लूट की 03 वारदात को अंजाम दिया गया। इसमें मिस्सरवाला में प्रोविजन स्टोर में लूट की घटना भी शामिल है। इसी क्षेत्र में करीब ढाई माह पूर्व भी दिनदहाड़े सुनार की दुकान में घुसकर बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की थी। साथ ही कनखल और रानीपुर थाना क्षेत्र में दो घटनाओं में चेन लुटेरों ने बुजुर्ग महिलाओं को भी अपना निशाना बनाया। इससे कारोबारियों और आमजन में सुरक्षा को लेकर भय भी बढ़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button