Amit Bhatt, Dehradun: शराब ठेकेदार की मनमानी पर जिला आबकारी अधिकारी, देहरादून कार्यालय ने आखिरकार अपना ताला जड़ दिया है। शराब की यह दुकान शिक्षण संस्थान के 100 मीटर के दायरे में आ रही थी। नापजोख में इसकी कुल दूरी शिक्षण संस्थान से 90 मीटर पाई गई थी। तय समय के भीतर इसे शिफ्ट न किए जाने पर शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी राजीव सिंह के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने दुकान पर ताला जड़कर सील कर दिया।
शराब की यह दुकान सारथी विहार को जाने वाले मार्ग से सटी थी। इसके साथ ही यहां पास में स्कूल भी था। शराब की दुकान को शिफ्ट करने के लिए सारथी विहार के नागरिक कई दिन तक धरने पर बैठे थे। नागरिकों की मांग पर जिलाधिकारी सोनिका ने दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश जारी किए थे। इस आदेश पर शराब ठेकेदार ने नैनीताल हाईकोर्ट से स्थगनादेश पर्याप्त कर लिया था। कोर्ट से स्टे स्थगित हो जाने के बाद शराब ठेकेदार को 30 अगस्त को 15 दिन के भीतर शराब की दुकान दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी दुकान का संचालन वर्तमान स्थल पर जारी रहने की दशा में उसे सील कर दिया गया। सीलिंग से पहले दुकान के स्टाक आदि का सत्यापन किया गया और कुछ होलोग्राम आदि भी कब्जे में लिए गए। सारथी विहार के निवासियों ने इसे जनहित में किए गए संघर्ष की जीत बताया है।