गुटखे के गोदाम पर जीएसटी टीम का छापा, 80 कट्टे माल जब्त
हरिद्वार के ज्वालापुर में छापेमारी, जब्त किए गए माल की कीमत 20 लाख रुपये
यह कार्रवाई संयुक्त आयुक्त सुनीता पांडे के निर्देश पर उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा की टीम ने की। संयुक्त आयुक्त पांडे के मुताबिक इस तरह की शिकायत मिल रही थी कि गुटखा विक्रेता फर्म लंबे समय से कर चोरी कर रही है। जिससे राज्य कर विभाग को बड़ी रकम का चूना लगाया जा रहा है। लिहाजा, छापेमारी के लिए पिछले कई दिनों से सूचना तंत्र की मदद ली जा रही थी। कर चोरी की पुख्ता जानकारी मिल जाने पर टीम ने शनिवार सुबह गुटखा गोदाम पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान एसपी सिटी हरिद्वार से पुलिस बल की मदद भी ली गई।
कार्रवाई के दौरान गोदाम से 80 कट्टे गुटखा के बरामद किए गए। इस माल से संबंधित कोई प्रपत्र फर्म संचालक के पास नहीं थे। लिहाजा, माल को जब्त कर लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक माल की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास आंकी गई है। जिस पर उच्चतम 28 प्रतिशत की दर से टैक्स आरोपित करने के साथ ही सेस व अर्थदंड की वसूली भी की जाएगी। संयुक्त आयुक्त सुनीता पांडे के अनुसार कर चोरी को लेकर विभाग सख्त रुख अपनाते हुए है। इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। छापा मारने वाली टीम में सहायक आयुक्त विनोद कुमार आर्य, राज्य कर अधिकारी अविनाश झा, नितिन कुमार, हरिकृष्ण खुगशाल, मनोज जोशी आदि शामिल रहे।