उत्तराखंड

आयुर्वेद चिकित्सकों की भर्ती में गड़बड़ी के आरोप नकारे

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने बिंदुवार रखा पक्ष

कहा, भर्ती में गड़बड़ी के सभी आरोप बेबुनियाद

देहरादून: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने आयुर्वेद चिकित्सकों के 253 पदों (बैकलाग सहित) के लिए आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज किया है। यह साफ कर दिया है कि भर्ती के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई है। अध्यक्ष डा. डीएस रावत की ने सोमवार को बोर्ड कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कुछ लोग इंटरनेट मीडिया में भर्ती परीक्षा को लेकर भ्रामक बातें फैला रहे हैं, जबकि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधि मंडल ने भी भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। यह सभी आरोप बेबुनियाद हैैं।
दरअसल, बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार के साथ ही शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने कई बिंदुओं पर आपत्ति जताते हुए डा. डीएस रावत से मुलाकात की। उसके बाद बोर्ड के अध्यक्ष ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षा सरकार की 2020 में बनाई गई सेवा नियमावली के तहत कराई गई। कहा कि उत्तराखंड आयुष (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) विभाग समूह ‘खÓ (प्रथम संशोधन) सेवा नियमावली-2020 में साफ किया गया है कि जहां भी ‘आयोगÓ शब्द आया है उसे ‘बोर्डÓ पढ़ा जाए। ऐसे में यह कहना सरासर गलत है कि भर्ती चयन बोर्ड को नहीं करानी थी। डा. रावत ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले लिखित परीक्षा आयोजित हुई, जो केवल एक स्क्रीनिंग परीक्षा थी। यह पहले ही साफ किया गया था कि प्रारंभिक परीक्षा के अंकों को चयन के लिए आगणित नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा के आधार पर एक सीट के मुकाबले तीन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्र केवल आरक्षित श्रेणियों में ही चयनित हुए हैं। ऐसे में परीक्षा में कम अंक लाने वालों के चयन का आरोप पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार प्रक्रिया 100 अंकों की थी जिसमें से 60 अंक साक्षात्कार, जबकि 40 अंक अकादमिक (बीएएमएस के प्राप्तांक, पीजी डिग्री व अनुभव) के तय किए गए थे। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में 60 में से 59 अंक किसी भी अभ्यर्थी को नहीं दिए गए। बल्कि 100 में से 59 अंक दिए गए हैैं। इस अवसर पर बोर्ड की सचिव गरिमा रौकली परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय जुयाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button