
Round The Watch: अवैध निर्माण के विरुद्ध मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) का अभियान जारी है। विशेषकर शहर के अन्य भाग की अपेक्षा शिमला बाइपास रोड के खाली क्षेत्रों पर एमडीडीए की पैनी नजर है। ताकि यहां अनियोजित निर्माण को हतोत्साहित किया जा सके। इस क्षेत्र में एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल अवैध प्लाटिंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं। इसी क्रम में एमडीडीए ने सोमवार को 15 बीघा प्लाटिंग ध्वस्त की गई। साथ ही एक अवैध निर्माण सील भी किया गया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के मुताबिक शिमला बाइपास के भूड़पुर क्षेत्र में कुलदीप कठैत ने लेआउट पास कराए बिना 15 बीघा भूमि पर प्लाटिंग कर दी थी। चालानी कार्रवाई के बाद भी प्लाटिंग बंद न किए जाने की दशा में इसे ध्वस्त कर दिया गया। शिमला बाइपास रोड के ही अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ समय में ही सैकड़ों बीघा अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की जा चुकी है। एमडीडीए की ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में खौफ का माहौल है। दूसरी तरफ कुंआवाला में मानकों के विपरीत एक भवन में दो दुकानों का निर्माण किया जा रहा था। इसे एमडीडीए की टीम ने सील कर दिया। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, शशांक सक्सेना, अवर अभियंता शैलेंद्र शाह, संजय पंवार, सुपरवाइजर बिरेंद्र खंडूरी आदि शामिल रहे।