हर्रावाला रेलवे स्टेशन में किसने तोड़ा पीएम मोदी के नाम का शिलापट्ट
शिलापट्ट टूटने पर उठ रहे सवाल, अधिकारियों ने कही कार्य दौरान गिरने की बात
देहरादून: देश के अन्य रेलवे स्टेशन के साथ ही दून का हर्रावाला स्टेशन का भी केंद्र सरकार की ओर से पुनर्विकास किया जाएगा। इसके लिए रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यों का शिलान्यास किया। सोमवार सुबह प्रधानमंत्री के नाम का शिलापट्ट टूआ हुआ मिला। जिससे रेलवे के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने इसे स्थापित करने के दौरान श्रमिकों के हाथों से गिरकर टूटने की बात कही। जबकि, क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों ने शिलापट्ट शरारती तत्वों की ओर से तोड़े जाने का आरोप लगाया।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधाशिला रखी। इन स्टेशनों में उत्तराखंड के हर्रावाला, रुड़की और लालकुआं स्टेशन भी शामिल हैं। हर्रावाला स्टेशन पर शिलान्यास को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत तमाम मंत्री व भाजपा नेताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान रेलवे के भी कई अधिकारी उपस्थित रहे। पीएम नरेन्द्र मोदी के नाम का शिलापट्ट तैयार कर एक स्टैंड पर रख दिया गया और शिलान्यास की औपचारिकताएं पूरी की गईं। इसके बाद सोमवार को इस शिलापट्ट को स्टेशन परिसर में स्थापित किया जाना था। सुबह यह शिलापट्ट पूरी तरह से टूटा हुआ मिला। जिस पर क्षेत्र के कुछ व्यक्तियों ने कड़ी आपत्ति जताई और शरारती तत्वों के शिलापट्ट तोड़ने का आरोप लगाया गया। हालांकि, स्टेशन में उपस्थित रेलवे कर्मचारियों ने शिलापट्ट लगाने के दौरान श्रमिकों के हाथ से शिलापट्ट गिरने से टूटने का दावा किया गया। इस पर भी रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। प्रधानमंत्री के नाम के शिलापट्ट को लगाने में लापरवाही का आरोप लग रहा है। रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया।