निर्धन छात्रों के मसीहा डंडोना को इंटरनेशनल आइकन अवार्ड
ग्लोबल इंपोरियम की ओर से ऑनलाइन माध्यम से दिया गया वर्ष 2023 का अवार्ड
Round The Watch: शिक्षक दिवस के अवसर पर दून फूड रिलीफ फाउंडेशन के अध्यक्ष, शिक्षाविद एवं समाजसेवी जितेंद्र कुमार डंडोना को इंटरनेशनल आइकन अवार्ड-2023 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें निर्धन विद्यार्थियों की शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए फ्री कोचिंग एवं स्टडी मैटेरियल की व्यवस्था, स्कूल/कॉलेजों में विषय एवं कैरियर चयन हेतु सेमिनार के आयोजन पर दिया गया।
ग्लोबल एंपोरियम ने इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2023 को ऑनलाइन माध्यम से प्रदान किया। डंडोना ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि यह अवार्ड उन्हें इस क्षेत्र में आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। जितेंद्र डंडोना को पूर्व में भी विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से देशभर से आए हुए गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।