इलाज में बड़ी राहत: दून अस्पताल में एंडोस्कोपी की जांच शुरू, लगाई अत्याधुनिक मशीन
बाहर की महंगी जांच से मरीजों को छुटकारा, आयुष्मान आदि में निःशुल्क होगी जांच
Usha Gairola, Dehradun: पेट संबंधी रोगों से जूझ रहे मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय ने बड़ी राहत दी है। ऐसे मरीज अब अस्पताल में ही एंडोस्कोपी करा सकेंगे। उन्हें जांच के लिए बाहर अधिक दाम नहीं चुकाने पड़ेंगे। इसके साथ ही आयुष्मान आदि योजनाओं में पंजीकृत व्यक्तियों को इस जांच की सुविधा निःशुल्क मिलेगी।
गणेश चतुर्थी के मौके पर दून मेडिकल कालेज अस्पताल के प्राचार्य डा आशुतोष सयाना ने एडवांस एंडोस्कोपी मशीन का उद्घाटन किया। एंडोस्कोपी मशीन के चलने से सर्जरी विभाग में आने वाले मरीजों को अब निजी अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। प्राचार्य डॉ सयाना ने बताया कि यह अत्याधुनिक एंडोस्कोपी मशीन है।इसके बाद यहां पर आरसी भी शुरू किया जाएगा। यानी जिन मरीजों को डायग्नोज किया जाएगा उन्हें उपचार भी दिया जाएगा। पेट से जुड़ी किसी भी बीमारी को लेकर आने वाले मरीजों को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी। निजी अस्पतालों में एंडोस्कोपी की जांच महंगी होने के चलते मरीजों पर भार पड़ता था।
निजी प्रतिष्ठानों में इस जांच पर तीन हजार रुपये तक या इससे अधिक का खर्च आराम से आ जाता है। साथ ही अब डॉक्टर को यह सहूलियत होगी कि उनके यहां आने वाले मरीजों को रेफर नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान एसोसिएट प्रोफेसर डा प्रदीप शर्मा, डा अभय कुमार, डा नेहा महाजन, डा दिनेश चौहान, डा पुनीत त्यागी, डा अतुल सिंह, नर्सिंग इंचार्ज रवि परमार, सीपीआरओ महेंद्र भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी दीपक राणा सहित तमाम डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहे।