DehradunUttarakhandउत्तराखंड
दून की पॉश कॉलोनी में घर के सामने कूड़ा डाला, कटा 5 लाख का चालान
अब तक का सबसे बड़ा चालान, दो ट्रक कूड़ा किया डंप, डेंगू मच्छर का लार्वा भी मिला, नगर निगम ने की कड़ी कार्रवाई
Amit Bhatt, Dehradun: दून में कूड़ा निस्तारण नगर निगम के लिए चुनौती बना हुआ है। घर-घर कूड़ान के साथ ही सार्वजनिक कूड़ेदानों से रोजाना सैकड़ाें टन कूड़ा उत्सर्जित हो रहा है। जिसे डंप करने और निस्तारित करने में निगम के पसीने छूट रहे हैं। वहीं, कुछ लोग खाली प्लाट और घरों के आसपास भी कूड़ा डंप कर रहे हैं। ऐसे में नगर निगम ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहा है।
मंगलवार को डालनवाला क्षेत्र के मोहिनी रोड स्थित एक भवन के स्वामी एमएस गंभीर की ओर से अपने मकान के सामने लगभग दो से तीन ट्रक कूड़ा व ग्रीन वेस्ट सार्वजनिक मार्ग पर निस्तारित किया गया पाया गया। जो कि सालिड वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट का खुला उल्लंघन है। साथ ही नगर निगम की टीम को वेस्ट में मच्छरों के लार्वा भी मिले। इस पर नगर निगम ने उनका पांच लाख रुपये का चालान काट दिया
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा.अविनाश खन्ना ने बताया कि तीन कार्यदिवस के भीतर चालान की धनराशि जमा न करने पर आरसी के जरिए धनराशि वसूली जाएगी। ऐसी स्थिति में मकान की कुर्की भी की जा सकती है। कूड़ा डालने पर यह अब तक का सबसे बड़ा चालान भी है। कार्रवाई करने वाली टीम में मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही सफाई निरीक्षक महिपाल भी मौजूद रहे।
I like the helpful info you provide in your articles. I’ll bookmark your weblog and check again here frequently. I am quite sure I will learn many new stuff right here! Good luck for the next!