Dehradunसामाजिकस्वास्थ्य

विश्व रैबीज डे: प्रेमनगर में 55 स्वानो को लगाए टीके

Round The Watch, Dehradun: विश्व रैबीज डे के अवसर 28 सितंबर को HSI dehradun के साथ मिलकर mars ambessoder के विदेशी साथियों द्वारा स्वानो को रैबीज की वैक्सीन लगाई गई।

रैबीज की वैक्सीन लगवाते स्वान प्रेमी।

गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रेमनगर क्षेत्र में लगभग 55 स्वानो को रैबीज का वैक्सीन लगाया गया। साथ ही बताया गया कि रैबीज कुत्तों के लिए इतना ही आवश्यक है, जितना कि खाना क्योंकि अगर कोई कुत्ता या स्वान किसी को काट ले तो इससे रैबीज होने की आशंका रहती है। ऐसे में लोगों को जागरूकता दिखाते हुए अपने स्वान को रैबीज का टीका अवश्य लगाना चाहिए।

विश्व रैबीज डे पर रैबीज वेक्सिनेशन के दौरान स्वान प्रेमी।

इस दौरान कुणाल ग्रोवर, रविंद्र खालसा, वंश मल्होत्रा, जतिन तलवार, नितिन बत्रा, डॉक्टर नीरज, डॉक्टर पीयूष, पूजा भट्ट सीताराम, शिव प्रकाश मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button