कार पर लिखा था माफिया, एसएसपी ने उतार डाला भूत
टशन के लिए माफिया लिखना युवक को पड़ा भारी, खुद मिटाकर छुड़ाया पिंड
Amit Bhatt, Dehradun: एक युवक अपनी कार के पीछे माफिया (MAFIA) लिखकर कई दिनों से दून की सड़कों पर रौब झाड़ रहा था। पढ़े-लिखे और जागरुक लोगों के शहर देहरादून में भला ऐसा कितने दिन चलता। इसकी जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को मिली तो उन्होंने इस युवक को भीगी बिल्ली बनाने में जरा भी देर नहीं लगाई। युवक को धर लिया गया और समाज में अच्छा नागरिक बनने की सीख देखकर माफिया के मोहपाश से बाहर नकाल दिया। उसे यह भी समझाया गया कि माफिया के लिए पुलिस से बड़ा दूसरा माफिया नहीं है।
दरअसल एक ऑफ-रोड टाइप कार UK07BX3725 के पीछे माफिया (MAFIA) लिखा था। जाहिर है जिस मानसिकता के साथ यह लिखा गया था, संबंधित युवक खुद को उसी टशन में दिखाकर कार भी दौड़ा रहा था। दून में कई सभ्य व्यक्तियों को सुशिक्षित समाज के बीच इस तरह की हरकत आमजन में रौब गालिब करने वाली लगी। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी पता चली। उन्होंने बिना देर किए कार को ट्रेस करवाया और जल्द ही युवक को कार सहित पकड़ लिया गया। पुलिस को देख युवक की सारी माफियागिरी पलभर में ही फुर्र हो गई। पुलिस के इशारे की देर थी कि शहर में माफिया होने का एहसास करा रहे युवक ने खुद ही माफिया शब्द को कार से मिटाना शुरू कर दिया। इसके बाद युवक को नसीहत देकर छोड़ दिया गया।