Amit Bhatt, Dehradun: राजपुर रोड स्थित रयूमर्स (rumors) बार रेस्तरां में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवकों का गुट एक युवक को जमकर पीट रहा है। बीच में दूसरा युवक बचाने आता है तो युवकों का गुट उसकी भी पिटाई करने लगता है। इस बीच वीडियो में एक युवक भइया-भइया कहते हुए चीखने लगता है। संभवतः मार खा रहे युवक आपस में भाई हैं। इसी दौरान वीडियो में कोई यह कहता हुआ भी पाया जा रहा है कि मत मारो। इस तरह की जानकारी मिल रही है की शराब के नशे में धुत्त होने के बाद मारपीट की यह घटना प्रकाश में आई।
बताया जा रहा है कि म्यूजिक बजाने को लेकर शरू हुआ विवाद अचानक मारपीट में तब्दील हो गया, जिसके बाद वहां कुछ लोगों के सिर पर भी चोट आई है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। प्रकरण में राजपुर थाना पुलिस ने तरुण सकलानी पुत्र विजय प्रसाद सकलानी निवासी बालावाला की तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 279/2023 धारा 352/325/504/506 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना प्रचलित है। विवेचना के दौरान प्रकाश में आने वाले तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। घटना के संबंध में जानकारी करने पर उक्त बार का निर्धारित समय अवधि के पश्चात भी संचालित किया जाना ज्ञात हुआ है। जिस पर पुलिस बार के लाइसेंस को निरस्त किए जाने को लेकर रिपोर्ट भेज रही है।