घूसखोरी है कि खून से जाती नहीं, राजस्व विभाग के दो कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार
विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की घूस लेते संग्रह अमीन रवि पाल और अनुसेवक पदम प्रकाश को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
Amit Bhatt, Dehradun: घूसखोरी का दीमक नागरिकों का खून चूसने से बाज नहीं आ रहा। अब विजिलेंस की टीम ने राजस्व विभाग के दो कार्मिकों को 10 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील का है। यहां लक्सर तहसील के संग्रह अमीन और अनुसेवक ने वसूली के मामले में एक व्यक्ति को पहले जेल जाने का भय दिखाया और फिर उसे बचाने के एवज में घूस मांग ली। इन दोनों कर्मचारियों को विजिलेंस की ट्रैप टीम ने 10 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। अच्छी बात यह है कि प्रदेश की धामी सरकार में घूसखोरों पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिससे देर-सबेर घूसखोरी की प्रवृत्ति पर लगाम लगने की उम्मीद भी बढ़ रही है।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के ट्रोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत अंकित कराई थी कि उसने अपने नाम के टैंपो ट्रैवलर व अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई मिनी बस को करीब 03-04 साल पहले बेच दिया था। बिक्री संबंधी कागजात गलती से आग में जल जाने के कारण नष्ट हो गए थे। जिस कारण उक्त वाहन किसको बेचा गया, उसके प्रमाण नहीं मिल पा रहे थे। उक्त दोनों वाहनों की वसूली के संबंध में जारी आरसी को परिवहन विभाग को वापस करने व जेल भेजने से बचाने के एवज में संग्रह अमीन रवि पाल ने रिश्वत की मांग की। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था।
जांच में सही पाई शिकायत, गठित की ट्रैप टीम
इस शिकायत पर की गई जांच में प्रथम दृष्टया घूस मांगने की पुष्टि की गई। जिसके बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 2.02.2024 को रवि पाल हाल संग्रह अमीन तहसील लक्सर व पदम प्रकाश हाल अनुसेवक तहसील लक्सर जनपद हरिद्वार को शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बालावाली तिराहा कस्बा लक्सर जनपद हरिद्वार से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ जारी है और प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अग्रिम जांच भी शुरू कर दी गई है।
ट्रैप टीम को नकद इनाम की घोषणा, करें शिकायत
निदेशक सतर्कता डॉ. बी मरुगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 एवं Whatsapp नंबर 9456592300 पर 24×7 संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दें।
घूसखोरी पर हाल में की गई कार्रवाई
– जनपद ऊधमसिंहनगर में है विजिलेंस ने ₹4000 रिश्वत लेते दरोगा को किया रंगे हाथों गिरफ्तार।
– पौड़ी जिले के कोटद्वार में खेल विभाग में तैनात हॉकी कोच महेश्वर सिंह को विजिलेंस ने ₹10000 की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
– हल्द्वानी सेक्टर के ऊधमसिंह नगर में कड़ी कार्रवाई करते हुए RTO रुद्रपुर दफ़्तर में तैनात प्राशासनिक अधिकारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
– काशीपुर ब्लॉक में तैनात मनरेगा सहायक अभियंता को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
– सिडकुल सितारगंज में तैनात सहायक लेखाकार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
– हरिद्वार जनपद में पुलिस दरोगा को भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। घूस लेने वाले PRD जवान की गिरफ्तारी मौके पर ही कर दी गई। इस मामले में दरोगा के खिलाफ कार्रवाई जारी है।