वीडियो: अब उत्तरकाशी में पलटी बस, 06 गंभीर, 28 यात्री थे सवार
जखोल से देहरादून जा रही परिवहन निगम की बस खाई की तरफ पलटी बस और गड्ढे में अटक गई

Amit Bhatt, Dehradun: पौड़ी के दहल चौरी के पास भीषण बस दुर्घटना के बाद अब उत्तरकशी जिले में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस जखोल से देहरादून जा रही थी। जिस जगह बस पलटी वहां गहरी खाई थी, लेकिन गनीमत रही कि सड़क के पास ही एक घर के निर्माण के लिए की गई खुदाई वाले स्थल पर जाकर बस अटक गई। हादसे में 14 लोग घायल हो गए, जिनमें 06 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को फौरी उपचार के लिए सीएचसी मोरी पहुंचाया गया। कुछ को मामूली चोट भी आई है और बाकी यात्रियों की स्थिति ठीक है।
एसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी के अनुसार बस हादसा जखोल क्षेत्र में सुनकंडी के पास हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चालक देवपाल खत्री को सड़क पर एक गड्ढा नजर आया था। गड्ढे से बचने के लिए चालक ने जैसे ही हल्का ब्रेक लगाया स्टीयरिंग से आवाज आने लगी और वह लॉक हो गया। चालक ने तेजी से ब्रेक दबाए तो बस पलटकर खाई की तरफ गिरने लगी।
गनीमत यह रही कि बस खाई में गिरने की जगह एक गड्ढेनुमा जगह पर रुक गई। बताया जा रहा है कि बस अधिक पुरानी नहीं है और बेहतर हालत में थी। हालांकि, जिस तरह से स्टीयरिंग से आवाज आने के बाद वह लॉक हो गया, उससे सर्विसिंग या फिटनेस की स्थिति पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। परिवहन निगम हादसे के कारणों की जांच में जुट गया है। उधर, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं।