DehradunUttarakhand

वीडियो: भाजपा नेत्री के छेड़छाड़ के आरोपों पर उबाल, रायवाला थाना घेरा, हाइवे किया जाम

ऋषिकेश के मेयर चुनाव में माहौल बनाने वाले मास्टर जी समेत 06 पर छेड़छाड़ और अभद्रता के मुकदमे पर मचा है घमासान

Amit Bhatt, Dehradun: भाजपा नेत्री के साथ अभद्रता और छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने ऋषिकेश के दिनेश चंद्र मास्टर समेत 06 व्यक्तियों पर मुकदमा क्या दर्ज किया कि लोगों में गुस्सा भड़क उठा। भाजपा नेत्री की ओर से झूठा मुकदमा दर्ज कराने और पुलिस पर दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए आरोपी और बड़ी संख्या में उनके समर्थक रविवार शाम को रायवाला थाने के समक्ष जमा हो गए। भारी संख्या में जुटे लोगों ने न सिर्फ थाने का घेराव किया, बल्कि राजमार्ग को भी जाम कर दिया। जिससे राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

रायवाला थाने पर जमा प्रदर्शनकारी आरोपों को झूठा बताते हुए दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग कर रहे हैं।साथ ही वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग पर भी अड़े हुए हैं। साजिश के तहत कार्रवाई का आरोप लगाते हुए लोग स्थानीय विधायक और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। जाम के चलते यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। मौके पर स्थिति के विकट होने पर रानीपोखरी व ऋषिकेश से अतिरिक्त पुलिस बल रायवाला भेजा गया है। हालांकि, सीओ सदर अंकित कंडारी के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद आंदोलन को हफ्तेभर के लिए टाल दिया गया।

गौरतलब है कि वैदिक नगर निवासी लक्ष्मी गुरुंग ने 06 लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट व बदसलूकी करने समेत इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत करते हुए थाना रायवाला में मुकदमा दर्ज कराया है। भाजपा नेत्री लक्ष्मी ने कहा कि वह बीते 11 मार्च को राणा फार्म हाउस खैरी-खुर्द श्यामपुर में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी स्कूटी से जा रही थी। खैरी-खुर्द के पास कुछ लोग भीड़ जमाकर खड़े थे।

जिनमें हिमांशु पंवार, दिनेश चंद्र मास्टर, बाबी रांगड़ और लालमणि रतूड़ी व अन्य ने उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट व बदसलूकी की। महिला का आरोप है कि इन लोगों ने उसके साथ खींचतान करते हुए कपड़े फाड़े और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डाली। जिस पर अभद्र टिप्पणी की गई। इसके अलावा सीताराम राणाकोटी, बीरेंद्र बिष्ट व अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर भी महिला ने उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है।

मामले में पुलिस ने हिमांशु पंवार, दिनेश चंद्र मास्टर, बाबी रांगड़, लालमणि रतूड़ी, सीताराम राणाकोटी व बीरेंद्र बिष्ट के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला समेत संजय सिलस्वाल, अंशुल त्यागी, धर्मेंद्र गवाड़ी, चंद्र मणि सुयाल, बाबी रांगड़, सीताराम रानाकोटी, कुसुम जोशी, हिमांशु पंवार, ओम प्रकाश पांडे आदि शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button