
Amit Bhatt, Dehradun: हरिद्वार राजमार्ग स्थित लच्छीवाला टोल प्लाजा पर फिर भीषण हादसा देखने को मिला है। सोमवार सुबह खनन सामग्री से भरे एक बेकाबू ट्रक ने कार को इतनी तेज टक्कर मारी की वह खंभे और ट्रक के बीच मे बुरी तरह पिचक गई।
हादसा इतना भयानक था कि आसपास खड़े लोगों की चीख निकल गई। कार बीचोंबीच बुरी तरह पिचक गई है। मौके पर पहुंची पुलिस भीतर फंसे लोगों को निकालने के प्रयास में जुट गई है। कार की स्थिति बता रही है कि इसमें मुश्किल ही कोई जान बच पाई होगी।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। साथ ही कार और उसके आगमन-गंतव्य को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। खबर में आगे का अपडेट जल्द जारी किया जाएगा।