DehradunUttarakhandउत्तराखंड

विशाल मेगामार्ट से टपक रहा था एसी पानी, नगर निगम ने ठोका 5 लाख जुर्माना

डेंगू से निपटने को नगर निगम सख्त, खुले में कूड़ा फेंकने और परिसर में मच्छर का लार्वा मिलने पर कार्रवाई

Amit Bhatt, Dehradun:डालनवाला में एक घर के बाहर कूड़ा मिलने पर दो दिन पूर्व की गई कार्रवाई के बाद गुरुवार को भी निगम ने एक नामी प्रतिष्ठान पर भारी-भरकम जुर्माना ठोका है। परिसर में डेंगू का लार्वा मिलने और खुले में कूड़े का ढेर लगाने पर जोगीवाला स्थित विशाल मेगामार्ट का पांच लाख रुपये का चालान किया गया है। वहीं, मोथरोवाला में एक खाली प्लाट में भी कूड़े का ढेर मिलने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया है।

मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अविनाश खन्ना ने बताया कि गुरुवार को नियमित निरीक्षण के दौरान जोगीवाला स्थित विशाल मेगामार्ट का मुआयना किया। जहां पर सालिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों का खुला उल्लंघन मिला। प्रतिष्ठान ने खुले में भारी मात्रा में प्लास्टिक कूड़ा डंप किया था। विशाल मेगा मार्ट के अंदर चल रहे एसी से निकलने वाले पानी का निस्तारण भी खुले में किया जा रहा था। परिसर में डस्टबिन की व्यवस्था नहीं मिली। बताया कि जगह-जगह जमा पानी में मच्छरों का लारवा भी पनपता पाया गया। इस पर नगर निगम की टीम ने तत्काल विशाल मेगामार्ट पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया। जिसे तीन दिन के अंदर जमा करने की चेतावनी दी गई है, ऐसा न करने पर आरसी के माध्यम से वसूली की जाएगी।

दौड़वाला-मोथोरवाला क्षेत्र में पड़ोसियों की शिकायत पर निगम की टीम निरीक्षण करने पहुंची। जिसमें पाया गया कि एक प्लाट स्वामी की ओर से खुले में कबाड़ का ढेर लगाया गया है, जिसमें भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक शमिल है। सालिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम और एनजीटी की गाइडलाइंस का खुला उल्लंघन होने पर निगम ने भूखंड स्वामी पर 50 हजार का जुर्माना लगाते हुए तीन दिन के भीतर कूड़ा निस्तारण के निर्देश दिए। टीम में स्वच्छता निरीक्षक महिपाल, विश्वनाथ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button