मस्जिद को प्लाट दिलाओ, मंत्री के नाम का पत्र वायरल, माजरा क्या है….
उत्तराखंड की भाजपा सरकार के मंत्री गणेश जोशी ने पत्र को बताया फर्जी, एमडीडीए को एफआईआर के लिए कहा
Round The Watch: सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया कभी-कभी बंदर के हाथ में उस्तरा पकड़ाने जैसा काम भी कर देता है। जो इस उस्तरे को चलाना नहीं जानता, वह तो उलटे कट ही लगाएगा। कुछ ऐसा ही उत्तराखंड की भाजपा सरकार के काबीना मंत्री गणेश जोशी के साथ भी किसी ने कर डाला है। कृषि मंत्री गणेश जोशी के नाम वाला ऐसा पत्र वायरल कराया जा रहा है, जिसे मसूरी देहरादून मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को संबोधित किया जाना दिखाया गया है। जिसमें कहा जा रहा है कि गणेश जोशी ने एमडीडीए से डालनवाला कालोनी में मस्जिद के लिए प्लाट आवंटित करने का आग्रह किया है।
इस पत्र के वायरल (प्रसारित होने) होने के बाद काबीना मंत्री गणेश जोशी स्वयं आगे आए और इसे फर्जी करार दिया। उन्होंने एमडीडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजकर कहा है कि वायरल पत्र वर्ष 2008-09 का प्रतीत होता है, उस समय वह राजपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। लेकिन, विधायक के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने कभी इस तरह के लेटर पैड का प्रयोग नहीं किया। क्योंकि, इसमें उत्तराखंड सरकार लिखा गया है। उस समय वह उत्तराखंड विधानसभा से जारी क्रमांक संख्या वाले लेटर पैड का प्रयोग करते थे। जिसका प्रारूप भी संलग्न किया जा रहा है। काबीना मंत्री ने आग्रह किया है कि वायरल पत्र को वास्तविक न मानते हुए निरस्त किया जाए। साथ ही कहा कि ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए अवगत कराया जाए।