crimeDehradunland fraud

अधिवक्ता विरमानी के चैंबर से पुलिस ने कब्जे में ली हार्ड डिस्क

अधिवक्ता विरमानी और पूर्व मुंशी को रिमांड में लेने के बाद पुलिस ने शुरू की पूछताछ, जुटाए जा रहे साक्ष्य

Amit Bhatt, Dehradun: रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में गिरफ्तार वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी और उनके पूर्व मुंशी रोहताश को रिमांड में लेने के बाद पुलिस ने उनके प्रतिष्ठानों पर भौतिक जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने दोनों से करीब छह घंटे कड़ी पूछताछ की। उनकी ओर से कितनी रजिस्ट्रियां बनाकर धोखाधड़ी की गई और कहां-कहां जमीनें बिकवाई, इसकी जानकारी हासिल की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित विरमानी और उसके पूर्व मुंशी के कार्यालय और चैंबर में जाकर कंप्यूटर हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज अपने कब्जे में लिए। सोमवार को पुलिस दोनों के घर की तलाशी ले सकती है।दोनों आरोपितों का पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद रविवार को पुलिस रविवार सुबह 10 बजे सुद्धोवाला जेल पहुंची थी और दोनों को कस्डटी में लिया। इसके बाद कोतवाली व अन्य जगहों पर ले जाकर उनसे सुबह से लेकर दोपहर तक पूछताछ की गई। पूछताछ में एसआइटी इंचार्ज व एसपी यातायात सर्वेश पंवार, सीओ सिटी नीरज सेमवाल, शहर कोतवाल राकेश गुसांई एसआइटी टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। लंबी पूछताछ के बाद पुलिस आरोपितों को लेकर उनके चैंबर शहीद स्मारक के सामने पहुंची और वहां चैंबर से कुछ दस्तावेज और सीपीयू कब्जे में लिए। इसके बाद दोनों को दोबारा शहर कोतवाली लाकर पूछताछ की। पूरे दिन आरोपित विरमानी के साथ उनके अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

शहर कोतवाली में कराया लंच, पूछताछ का दौर जारी

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कमल विरमानी और रोहताश से काफी सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सही तरीके से जवाब भी दिया। दोपहर में उन्हें शहर कोतवाली में ही खाना खिलाया गया। देर रात तक उनसे पूछताछ चलती रही। सोमवार को दोबारा उनसे पूछताछ की जाएगी और दस्तावेज बरामद करने के लिए टीम उन्हें लेकर उनके घर भी जा सकती है। जरूरी दस्तावेज हासिल करने के बाद पुलिस सोमवार शाम या मंगलवार सुबह आरोपियों को दोबारा जेल में दाखिल करवाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button