
Amit Bhatt, Dehradun: मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी को 25 करोड़ रुपये जैसी अच्छी खासी धनराशि सौंपी गई है। यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने के लिए सौंपी गई है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने 25 करोड़ की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान की।
राशि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की ओर से प्रदान की गई। इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज का आभार व्यक्त किया है।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) तनय द्विवेदी ने मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस भेंट के दौरान तनय द्विवेदी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी की ओर से 25 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री धामी के सुपुर्द किया। मुख्य्मंत्री ने कहा कि रिलायंस परिवार हमेशा ही प्रदेश की बेहतरी के लिए प्रयासरत रहता है। राहत कोष के लिए उपलब्ध कराए गए यह 25 करोड़ रुपये भी इसी सहयोग का जीता जागता उदाहरण है। इससे पहले भी रिलायंस परिवार उत्तराखंड की बेहतरी के लिए विभिन्न अवसर पर आर्थिक सहयोग करता रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार बीडी सिंह भी उपस्थित रहे।