Amit Bhatt, Dehradun: एक तरफ जिलाधिकारी सोनिका निर्माण स्थलों पर पानी का जमाव न होने देने के निरंतर निर्देश जारी कर रही हैं और दूसरी तरफ अधिकारी हैं कि सुनने को तैयार नहीं। जोगीवाला चौक के पास हिमाद्री एवेन्यू कालोनी के मेन गेट पर पानी के जमाव की स्थिति ऐसी है, जैसे झील बना दी गई हो। यहां पर नाला निर्माण के लिए लोनिवि खुदाई कर रहा है, जिसके चलते जल संस्थान की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। हालत यह हैं की नाला निर्माण के लिए जो भी खुदाई की गई है, उसमें पानी भर गया है।
जलभराव की यह स्थिति हिमाद्री एवेन्यू के मेन गेट को रिंग रोड से जोड़ने वाले भाग पर है। करीब 20 मीटर लंबाई व 02 मीटर की चौड़ाई में पानी एकत्रित हो रखा है। देहरादून में डेंगू का प्रकोप सर्वाधिक देखने को मिल रहा है। इस स्थिति के बाद भी जलभराव की यह स्थिति अधिकारियों की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करती है। गंभीर यह कि नगर निगम के जो अधिकारी निर्माण स्थलों पर पानी जमा होने पर चालान कर रहे हैं, वह भी इस और नहीं झांक रहे। पूर्व में यह क्षेत्र नगर निगम में शामिल नहीं था, लेकिन सीमा विस्तार के बाद अब यह भी नगर निगम का भाग है।
कालोनी में जाने का मार्ग भी है बंद
लोनिवि अस्थाई खंड ऋषिकेश ने जब से यहां पर नाला निर्माण का काम शुरू किया है, तभी से कालोनी का प्रवेश स्थल ब्लाक हो गया है। खुदाई इतने बड़े पैमाने पर की गई है कि वाहन तो छोड़िए कोई पैदल भी कालोनी में प्रवेश नहीं कर सकता। मजबूरन इस लेन के निवासी अन्य वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर रहे हैं।
जल संस्थान के अभियंताओं को कई बार लाइन दुरुस्त करने के लिए कहा जा चुका है। इसके बाद भी संबंधित अधिकारी सुध नहीं ले रहे। डेंगू के लिहाज से जलभराव की यह स्थिति खतरनाक साबित हो सकती है।
धीरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि अस्थाई खंड ऋषिकेश