सील किया गया अवैध कैसिनो, मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता की तलाश
प्रकरण में फरार कल रहे आरके गुप्ता सहित प्रबंधक व दो अन्य बताए जा रहे फरार
Amit Bhatt, Dehradun: ऋषिकेश से सटे पौड़ी के लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के नीरज रिसॉर्ट में अवैध कैसिनो का भड़ाफोड़ करने के बाद पुलिस ने इस पूरे स्थल को सील कर दिया है। हालांकि, रिसॉर्ट संचालक कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ व उसके कुछ अन्य साथी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने कुल चार आरोपितों को जुआ अधिनियम में वांछित घोषित किया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए पौड़ी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने घटना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया की गंगा भोगपुर रिसॉर्ट के भीतर वैलनेस सेंटर, जहां कैसिनो का संचालन हो रहा था, उसे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। रिसॉर्ट की आड़ में कैसिनो का संचालन करने के आरोप में रिसॉर्ट मालिक कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ आरके गुप्ता, प्रबंधक संचालक साहिल ग्रोवर, फ्रंट आफिस मैनेजर राहुल गुप्ता और इस गिरोह का संचालन करने वाले दिल्ली निवासी विशाल सिंह को वांछित घोषित किया है। इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। मौके से 5.6 लाख रुपये, शराब की बोतले, कसीनो में प्रयोग होने वाले 4000 चिप्स सहित 37 मोबाइल बरामद किए गए हैं।