Amit Bhatt, Dehradun: रायवाला थाने में तैनात एक सिपाही के हाथ न सिर्फ देशी तमंचा लग गया, बल्कि उसने फायर भी झोंक डाला। फायर की घटना को अंजाम देते समय सिपाही ऑन ड्यूटी था। रात को चढ़े देशी तमंचे के खुमार को एसएसपी/डीआईजी दलीप सिंह कुंवर ने सुबह उतार डाला। फायर झोंकने के मामले में आरोपित बनाए गए सिपाही आशीष कुमार पर रायवाला थाने में ही आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही सिपाही को सस्पेंड भी कर दिया गया।
पुलिस देशी तमंचे से फायर झोंकने की घटना को एक्सीडेंटल (दुर्घटनावश) बता रही है। लेकिन, यह साफ नहीं किया जा रहा कि शनिवार की रात सिपाही के हाथ देशी तमंचा किन परिस्थितियों में लगा और उसने फायर क्यों झोंक दिया। घटना की कड़ी इसलिए भी ढंग से नहीं जुड़ पा रही, क्योंकि रायवाला थाने के ही एक अन्य सिपाही सुनील कुमार को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। अनुशासनहीनता क्या रही, पुलिस की तरफ से जारी प्रेस बयान में इसे स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन, चर्चा यह है कि दूसरा प्रकरण भी तमंचे से फायर से संबंधित हो सकता है। क्या यह मामला तमंचे पे डिस्को का है या कुछ और? यह अब पुलिस जांच में ही स्पष्ट हो पाएगा। कुछ का कहना है मामला सोशल मीडिया में रील बनाने से जुड़ा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की गई है।