Round The Watch: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक पीसी खंतवाल की अध्यक्षता में संघ भवन में संपन्न हुई, जिसका संचालन दिनेश जोशी ने किया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि राज्य के करीब 1.5 लाख पेंशनर्स को ओपीडी में कैशलेस सुविधा को तत्काल लागू किया जाए। साथ ही बैठक में मांग उठाई गई कि गोल्डन कार्ड योजना में शामिल होने के इच्छुक पेंशनर्स को दुबारा विकल्प भरने की सुविधा दी जानी चाहिए। बैठक में लिए गए फैसलों के अनुसार संगठन का शिष्टमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा। ताकि उन पर अमल कराया जा सके। वक्ताओं ने कहा कि गोल्डन कार्ड योजना में पेंशनर्स से एकत्रित करोड़ों रुपए की धनराशि पेंशनर्स की चिकित्सा पर ही खर्च की जानी है और इसमें सरकार का कोई अनुदान भी शामिल नहीं है। ऐसे में सरकार को भी कोई दिक्कत दोनों मांगों को मानने में नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा कहा गया कि दोनों मांगों को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा भी कोई ऐसा आदेश नहीं दिया गया है, जिसमें पेंशनर्स के हित से संबंधित मांगों को मानने में सरकार के समक्ष कोई विधिक बाध्यता हो।
बैठक में संगठन अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह, दीपचंद शर्मा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विजेंद्र कुमार, हेमेंद्र रोतैला, सुशील त्यागी, चंद्रभान मुल्तानी, प्रमोद कुमार सैनी, दिनेश सुंदरियाल, अनिल कुमार पैन्यूली, राजेंद्र पाल सिंह, नरेंद्र सिंह रावत, किशोर सिंह नेगी, ऋषिपाल सिंह आदि उपस्थित थे।