DehradunMDDA

एमडीडीए ने चार निर्माण किए सील, गैराज तोड़ा

अवैध निर्माण पर जारी है एमडीडीए का ताबड़तोड़ एक्शन

Round The Watch: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने मंगलवार को चार निर्माण सील कर दिए, जबकि अवैध रूप से बने एक गैराज को ध्वस्त कर दिया।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर यह कार्रवाई संयुक्त सचिव कुश्म चौहान ने नियमित सुनवाई के क्रम में की। एमडीडीए उपाध्यक्ष के मुताबिक लोवर नत्थनपुर के शिवनारायण पुरम में रामचंद नौटियाल ने बिना स्वीकृति गैराज का निर्माण कर दिया था। चालानी कार्रवाई के बाद भी गैराज बंद न किए जाने पर मंगलवार को इसे ध्वस्त कर दिया गया।

सहस्रधारा में सील किया गया व्यावसायिक निर्माण

इसी तरह सहस्रधारा मुख्य रोड स्थित गुरुद्वारा के सामने अंशुल गुप्ता के व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया। मसूरी क्षेत्र में कैंप्टी रोड स्थित श्रीनगर एस्टेट में टीकम सिंह के अवैध निर्माण को सील किया गया। इसके अलावा मसूरी के लंढौर में टिहरी रोड पर संजीव गोयल आदि के दो अलग-अलग अवैध निर्माण पर सीलिंग की गई। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, शशांक सक्सेना, अभिषेक भारद्वाज, अवर अभियंता सुरेंद्र चौहान, रजनीश चौहान, मनवीर सिंह, सुपरवाइजर मान सिंह, सुरेश, संजीव कुमार, उदय नेगी आदि शामिल रहे।

“अवैध निर्माण से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं। जो लोग कंपाउंडिंग से परहेज कर रहे हैं या कंपाउंडिंग होने की दशा नहीं है, ऐसे प्रकरणों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

बंशीधर तिवारी, उपाध्यक्ष, एमडीडीए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button