शिक्षासामाजिक

एसबीआई की पेंशनर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों को किया सम्मानित

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने अच्छे आचरण एवं व्यवहार अपनाने की शपथ ली

Round The Watch: भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन ने बुधवार को प्रीतम रोड स्थित संस्कृत महाविद्यालय में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर समाज निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षक व् शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया।


भारतीय स्टेट बैंक पेंशनर्स एसोसिएशन के शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित छात्र और अतिथिगण

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रसाद थपलियाल ने समाज निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की विशेष भूमिका के कारण ही उनका दर्जा सबसे ऊपर रखा गया है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के अतिरिक्त अच्छे संस्कार ग्रहण करने, नैतिकता एवं जीवन में उच्च मूल्य अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों ने अच्छे आचरण एवं व्यवहार अपनाने की शपथ ली। इस अवसर पर संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष एलआर कोठियाल, ज्योतिष घिल्डियाल, बीपी ममगाईं, केके ओबेरॉय, जितेंद्र डंडोना, विजय गर्ग, राजीव दत्ता एवं एवं ज्ञान प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button