हिट एंड रन में पीछे पड़ा प्रशासन, 21 मामलों में डीएम ने तलब की रिपोर्ट
हिट एंड रन मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सोनिका ने करवाई को कहा
Amit Bhatt, Dehradun: हिट एंड रन केस में किसी को वाहन से टक्कर मारकर फरार हो चुके आरोपियों के पीछे जिला प्रशासन हाथ धोकर पड़ जाएगा। ताकि ऐसे मामलों में न सिर्फ उचित कार्रवाई की जा सके, बल्कि पीड़ित व्यक्ति या उसके परिजनों को समय पर मुआवजा भी मिल सके।
जिलाधिकारी सोनिका ने हिट एंड रन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए न सिर्फ इसके आंकड़े तलब किए, बल्कि जांच और कार्रवाई की दिशा में भी तेजी लाने के निर्देश जारी किए। जिलाधिकारी कक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में हिट एंड रन के 21 मामले सामने आए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हिट एंड रन मामलों का सूची वर्षवार तैयार की जाए। उन्होंने कहा की हिट एन रन जैसे मामलों में अतिरिक्त गंभीरता दिखाए जाने की जरूरत है। ऐसे मामलों की जांच निर्धारित समय के भीतर की जाए और आवश्यक कदम उठाए जाएं।
साथ ही मुआवजे की कार्यवाही के लिए बीमा कंपनी को पत्रावली भेजी जाए। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में हिट एंड रन मामलों की जांच की समीक्षा भी करते रहें। इसी क्रम में शीघ्र पत्रावली मुख्यालय को भेजी जाए। ताकि उन पर भुगतान आदि की कार्रवाई की जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर हरगिरी, उपजिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, सहायक परिवहन अधिकारी राजेंद्र विराटिया, पुलिस निरीक्षक यातायात रविकांत सेमवाल आदि उपस्थित रहे।