ऑडियो वायरल: थानाध्यक्ष को युवती से अश्लील बातचीत करने पर किया गया सस्पेंड
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश पर ऊधमसिंहनगर के एसएसपी ने किया निलंबित, हो सकती है दीर्घकालिक दंडात्मक करवाई
Amit Bhatt, Dehradun: फरियादी युवती से अश्लील बातचीत के आरोपी पंतनगर थाने के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई ऊधमसिंहनगर के एसएसपी ने की। दरअसल, प्रकरण में किच्छा क्षेत्र के विधायक तिलकराज बेहड़ ने पुलिस महानिदेशक से मामले की शिकायत की थी।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों पंतनगर थाना क्षेत्र में 02 परिवारों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें एक परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दूसरे परिवार की पिता और पुत्री को जेल भेज दिया था। इस मामले में जेल भेजे पिता और पुत्री के परिवार की दूसरी पुत्री ने भी पुलिस के पास गुहार लगाई। हालांकि, इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
इस बीच पिता और पुत्री जमानत पर बाहर आए तो उन्होंने भी दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि इस परिवार की युवती ने थानाध्यक्ष से बात की तो वह उससे अश्लील बात करने लगे। जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष युवती से किस मांग रहे हैं। किसी स्थल पर वाहन में भी बैठने का दबाव बना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस बातचीत का ऑडियो लेकर पीड़ित युवती विधायक तिलकराज बेहड़ से मिली थी। जिसके क्रम में विधायक बेहड़ ने पत्रकार वार्ता कर ऑडियो सुनाई और आरोपी थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की। डीजीपी ने तत्काल प्रकरण पर जांच बैठा दी थी, जबकि अब थानाध्यक्ष डांगी को निलंबित कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।