Amit Bhatt, Dehradun: साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से ठगी का प्रयास कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार की अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को भी ठगों ने शिकार बनाने की कोशिश की। मलेशिया से पार्सल आने और उसमें अवैध वस्तुएं होने की बात कहकर ठगों ने मुकदमा दर्ज कराने का डर दिखाया। हालांकि, अपर मुख्य सचिव झांसे में नहीं आईं और उन्होंने दून पुलिस को अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अपने आधार कार्ड व फोन नंबर का दुरुपयोग करने की शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आइएएस अधिकारी मनीषा पंवार ने वसंत विहार थाने को दी तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे उन्हें ब्ल्यू डार्ट कुरियर कंपनी के नाम से एक अज्ञात का फोन आया। जिसने कहा कि उनके नाम से मलेशिया से एक पार्सल आया है और मुंबई में कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया है। आरोपित ने कहा कि पार्सल में कुछ अवैध वस्तुएं होने के कारण कस्टम विभाग की ओर से उनके विरुद्ध मुंबई में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। आइएएस अधिकारी मनीषा पंवार ने उनका कोई पार्सल न आने की बात कही। जिस पर आरोपित ने कहा कि यह पार्सल उनके नाम से बुक है। जिसमें उनका आधार कार्ड नंबर और फोन नंबर दर्ज है। आरोपित ने उन्हें मुंबई के बांद्रा में पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में नाम होने का डर दिखा। लेकिन, मनीषा पंवार ने किसी भी पार्सल के होने से इन्कार करते हुए फोन काट दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को अपने आधार कार्ड और फोन नंबर के दुरुपयोग किए जाने के संबंध में तहरीर दी। वसंत विहार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात की तलाश शुरू कर दी है।